Boraki Railway Junction and Logistic Park

परियोजना को लगे पंख चढ़ने लगी परवान
14 May 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स  

महकार भाटी ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा इलाके के बोडाकी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे जंक्शन व ट्रांसपोर्ट हब परियोजना को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। अथॉरिटी ने आधुनिक रेलवे जंक्शन व ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। इस परियोजना पर 132 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रेलवे जंक्शन बनाने के लिए मशहूर कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ अथॉरिटी ने एमओयू को भी स्वीकृति दे दी है। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि इस परियोजना के पूरे हो जाने से ग्रेटर नोएडा शहर के विकास में चार चांद लग जाएंगे।

लोगों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
ग्रेटर नोएडा दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन से सटा हुआ है। ग्रेनो एरिया में मारीपत , दादरी , बोडाकी , अजायबपुर व दनकौर रेलवे स्टेशन आते हैं। लेकिन इन स्टेशनों तक आने – जाने के लिए अभी तक ग्रेटर नोएडा से संसाधन व सड़क नहीं बनी है। इन स्टेशनों पर लोकल ट्रेन तो रुकती है , लेकिन एक्सप्रेस , सुपरफास्ट ट्रेन नहीं रुकती। ग्रेटर नोएडा से एक्सप्रेस , सुपरफास्ट ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को दिल्ली जाना पड़ता है। अब ग्रेनो में बोडाकी में बनने वाले अत्याधुनिक रेलवे जंक्शन व ट्रांसपोर्ट हब परियोजना को अथॉरिटी ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

होगा देश का सबसे खूबसूरत जंक्शन
अथॉरिटी अफसरों के अनुसार यहां बनने वाला रेलवे जंक्शन देश का सबसे खूबसूरत जंक्शन होगा। यहां सभी ट्रेनों का ठहराव होगा। ट्रेनों की धुलाई भी आटोमेटिक होगी। रेलवे जंक्शन के नजदीक मल्टीप्लेक्स , मॉल , फाइव व थ्री स्टार होटल व मोटल भी होंगे। कौन सी ट्रेन किस स्टेशन पर पहुंच गई है , यह जानने के लिए मल्टीप्लेक्स में एक स्क्रीन लगी होगी। रेलवे जंक्शन के पास ही ट्रांस्पोर्ट हब भी बनाया जाएगा। यहां से व्यापारी अपना माल सड़क मार्ग से भी भेज सकते हैं।

और भी हैं सुविधाएं
देश भर में आने – जाने के लिए आधुनिक बसों की सुविधा होगी। अथॉरिटी अफसरों के मुताबिक रेलवे जंक्शन व ट्रांसपोर्ट हब के लिए अथॉरिटी ने जमीन अधिग्रहित कर ली है। इस परियोजना पर जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो बोडाकी रेलवे जंक्शन को टच करेगी। बोडाकी के पास से ही परी चौक से सीधे वाया कोटा सनौटा होते हुए पुरकाजी देहरादून तक 105 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस – वे भी बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेस – वे का निर्माण ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने परी चौक से लेकर बोडाकी तक करा दिया है। आगे कोटा सनौटा तक के लिए एक्सप्रेस – वे का मास्टर प्लान बनकर तैयार हो गया है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/delhiarticleshow/8302613.cms

 

 

15 Jan 11

A Multi Model Freight Railway Logistic Park would be set up near Boraki under Delhi-Mumbai Industrial Freight Corridor (DMIC) project. GNoida Authority has started land acquisition in 12 villages to set up the logistic park. DMIC project is the most ambitious project of India in recent years in which freight containers could reach Mumbai ports starting from Dadri and passing thru Delhi, Haryana, Rajastha and Gujarat. Double decker goods train are planned to run on this corridor.

For more, please refer below article

Boraki-Multi-model-freight-rly-logistic-park

 

12 Jan 11

Boraki railway junction project has not moved a single inch in last 2 years. The Boraki railway station is to be developed as one of India's biggest railway junction and the project has now been handed over to DMIC (Delhi Mumbai Industrial Corridor).

Boraki-railway-station-delayed

GNoida-Authority-rly-ministry-boraki-stations

wordpress com stats plugin