New Airport @ Meerut or Jewar: Ajit Singh Becomes Aviation Minister
Update: 19 Dec 2011
International Airport at Meerut (in all likelihood)
The new Aviation Minister seems to have decided that Meerut is his choice for an international airport. During discussions with his party leaders on 18 Dec 11, he assured that the international flights will start from Meerut. However, since the matter is related to UP govt, it will not be possible for the Central Aviation Minister to do anything for some time (until they have a govt in the state). Keep tuned for more
अन्तरराष्ट्रीय हवाई उड़ान अब मेरठ से भी
इनसाइड स्टोरी Monday, 19 December 2011 13:16
मेरठ।। नव नियुक्त केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने कहा है की मेरठ से अन्तरराष्ट्रीय हवाई उड़ान भरी जायेगी। उप्र नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक देवेन्द्र स्वरूप से जब इस बाबत बात हुई तो उन्होंने कहा कि जेवर में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट तैयार है।
दो हजार हेक्टेयर वाले इस प्रोजेक्ट में एनओसी के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मांगी है। पर अभी तक वहां से अनुमति नही मिली है। मेरठ समेत 16 स्थानों पर हवाई पट्टी भी हैं। ऐसे में यदि केन्द्र सरकार जेवर अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी देती है तो दिल्ली हवाई अड्डे का लोड कम होगा।
मेरठ में भी एयरपोर्ट बनाने का प्रोजेक्ट तैयार हुआ था पर अब यह प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है। यहां अब हवाई पट्टी का विस्तारीकरण हो रहा है। तीन महीने में यह कार्य पूरा होने के बाद घरेलू विमान आराम से उड़ान भर सकेंगे।
बसपा प्रमुख मायावती ने मुख्यमंत्री बनने के बाद 26 मई 2007 को जेवर एयरपोर्ट की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री से बात की थी।
बसपा सांसद सुरेन्द्र नागर व मुनकाद अली ने नागरिक उड्डयन मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल से इस बाबत बातचीत भी की थी। उन्होंने दिल्ली में नया एयरपोर्ट बना रही कंपनी जीएमआर डायल से इस प्रोजेक्ट का आंकलन कराने का भी वायदा किया पर आज तक वायदा पूरा नही हुआ।
मेरठ में डा. भीमराव अम्बेड़कर हवाई पट्टी को हवाई अड्डे का रूप देने के लिए दो हजार हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी थी। पराग डेयरी, कताई मिल, खेड़ा बलराम पुर, कताई मिल व शिवनगर आबादी की भूमि समेत वन विभाग की 500 हेक्टेयर जमीन भी इस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास हुआ।
ख्वाब को पंख
मेरठ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह के इशारे से ख्वाब को पंख लग गए हैं। उप्र नागरिक उड्डयन विभाग को उम्मीद है कि केन्द्र सरकार उप्र सरकार द्वारा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भेजे गए प्रस्ताव को ग्रीन सिग्नल दे दे। मेरठ हवाई पट्टी से भी घरेलू उड़ान भरी जा सकेगी। यहां फ्लाइंग क्लब भी खुलेगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने रविवार को दिल्ली में अपनी पार्टी के नेताओं को भरोसा दिलाया है कि मेरठ मंडल से अन्तरराष्ट्रीय हवाई उड़ान भरी जायेगी। उप्र नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक देवेन्द्र स्वरूप से जब इस बाबत बात हुई तो उन्होंने कहा कि जेवर में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट तैयार है। दो हजार हेक्टेयर वाले इस प्रोजेक्ट में एनओसी के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मांगी है। पर अभी तक वहां से अनुमति नही मिली है। मेरठ समेत 16 स्थानों पर हवाई पट्टी भी हैं। ऐसे में यदि केन्द्र सरकार जेवर अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी देती है तो दिल्ली हवाई अड्डे का लोड कम होगा। मेरठ में भी एयरपोर्ट बनाने का प्रोजेक्ट तैयार हुआ था पर अब यह प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है। यहां अब हवाई पट्टी का विस्तारीकरण हो रहा है। तीन महीने में यह कार्य पूरा होने के बाद घरेलू विमान आराम से उड़ान भर सकेंगे। चार साल से लंबित जेवर प्रोजेक्ट : बसपा प्रमुख मायावती ने मुख्यमंत्री बनने के बाद 26 मई 2007 को जेवर एयरपोर्ट की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री से बात की थी। बसपा सांसद सुरेन्द्र नागर व मुनकाद अली ने नागरिक उड्डयन मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल से इस बाबत बातचीत भी की थी। उन्होंने दिल्ली में नया एयरपोर्ट बना रही कंपनी जीएमआर डायल से इस प्रोजेक्ट का आंकलन कराने का भी वायदा किया पर आज तक वायदा पूरा नही हुआ। मेरठ में डा. भीमराव अम्बेड़कर हवाई पट्टी को हवाई अड्डे का रूप देने के लिए दो हजार हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी थी। पराग डेयरी, कताई मिल, खेड़ा बलराम पुर, कताई मिल व शिवनगर आबादी की भूमि समेत वन विभाग की 500 हेक्टेयर जमीन भी इस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास हुआ।
Ajit Singh appointed civil aviation minister
PTI | Dec 12, 2011, 08.44PM IST
NEW DELHI: RLD, with five members in the Lok Sabha, today formally joined the UPA and its chief Ajit Singh has been appointed as new civil aviation minister.
With RLD joining the ruling coalition, its strength has gone up from 272 to 277 MPs.
“Ajit Singh gave a letter to UPA chairperson Sonia Gandhi stating that RLD would like to join the alliance and the latter has agreed to this,” Congress general secretary Digvijaya Singh told reporters here.
Ajit Singh also met Prime Minister Manmohan Singh on Monday, adding more fuel to talks of his imminent induction into the Union Cabinet.
Digvijaya Singh is in-charge of Congress affairs in Uttar Pradesh. Former Union minister and Samajwadi Party MP Rasheed Masood also joined the Congress ahead of the UP elections. This is likely to help the party woo Muslim voters.
“I have taken this decision in view of the way communal forces were trying to gain strength by using the issue of corruption,” Masood said.
He said that his decision was also prompted by Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav’s “controversial” statement to the effect that giving reservation to Muslims within the OBC quota would affect the share of other OBCs.
RLD will contest 45 of the 403 seats in Uttar Pradesh Assembly in the forthcoming polls in alliance with Congress.
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Ajit-Singh-appointed-civil-aviation-minister/articleshow/11084343.cms