Gurgaon’s Pod Taxi- Know more
पोड टैक्सी के रूट से रुकावटें होंगी दूर
13 May 2011, 0400 hrs IST
नबीटी न्यूज॥ गुड़गांव
पॉड टैक्सी के रूट की अड़चनों को दूर करने की कवायद अधिकारियों ने शुरू कर दी है। नगर निगम के कमिश्नर और पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) सिस्टम के नोडल ऑफिसर सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हूडा, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर और बिजली निगम के अधिकारियों की एक बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में पॉड टैक्सी के रूट को लेकर चर्चा की गई। इस रूट को मेसर्ज अल्ट्रा फेयरवुड ग्रीन ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से तैयार किया गया है।
एक सप्ताह में देना होगा जवाब
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि हूडा, बिजली निगम और पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को पॉड टैक्सी के रूट का नक्शा सौंपा गया है। उनसे आग्रह किया गया है कि इस रूट की जांच करें और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि कंपनी की ओर से तैयार किए गए रूट में उनकी कोई मास्टर सर्विसेज आ रही हैं या नहीं। हूडा के सर्कल नंबर 2 की ओर से रूट को हरी झंडी दे दी गई है। इनके अधिकारियों का कहना है कि रूट को लेकर सर्वे किया जा चुका है, उनकी कोई मास्टर सर्विसेज इस रूट में नहीं आ रही है। अब हूडा के सर्कल नंबर 1, बिजली निगम और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को रिपोर्ट सौंपनी है। रिपोर्ट सौंपने के बाद सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक दोबारा होगी, जिसमें इन बाधाओं को दूर करने को लेकर चर्चा की जाएगी। अगर मास्टर सर्विसेज शिफ्ट हो सकती हैं तो इस बारे में विचार किया जाएगा। अगर नहीं तो रूट को दोबारा तैयार करने का आग्रह कंपनी से किया जाएगा। रूट के फाइनल होने के बाद प्रदेश सरकार को इससे अवगत करवा दिया जाएगा।
Read more…
Categories: Gurgaon Tags: gurgaon pod, gurgaon pod taxi, gurgaon private metro