New Faridabad taking big strides
फरीदाबादः कनेक्टिविटी ने बढ़ाई रफ्तार
संतोष कुमार | सौजन्य: इंडिया टुडे | फरीदाबाद, 20 जनवरी 2012 | अपडेटेड: 13:35 IST
फरीदाबाद ऐसा शहर है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सबसे नजदीक होकर भी नजरअंदाज रहा. लेकिन दिल्ली सीमा पर बदरपुर फ्लाईओवर, फरीदाबाद-गुड़गांव रोड से मिली कनेक्टिविटी और नोएडा के भूमि अधिग्रहण विवादों ने इस शहर की तरफ लोगों का ध्यान तेजी से खींचा है.
इस आकर्षण ने शहर के भीतर ही एक नया शहर बसा दिया है, जिसे गैर-आधिकारिक तौर पर ग्रेटर फरीदाबाद के नाम से पुकारा जाने लगा है.
टाउनशिप बना रही बीपीटीपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परियोजना) दिनेश चंद्र हारण और वार्ड 22 से पार्षद अजय बैंसला एक सुर में कहते हैं, ''नोएडा-गुड़गांव के बाद हमारी (फरीदाबाद की) बारी है.''
पिछले साल भर में ग्रेटर फरीदाबाद की तस्वीर के साथ आसपास के किसानों की तकदीर भी बदल गई है. उनकी खेती की जमीन पर गगनचुंबी इमारतों से लेकर डुप्लेक्स, स्कूल, कॉलेज और कई व्यावसायिक ठिकाने बनकर तैयार हैं और उनके निजी घर भी आलीशान महल की शक्ल ले चुके हैं.
Categories: Faridabad Tags: agra canal, ansal buildwell, commercial hub, crown heights, eros, faridabad, industrial hub, NCR, new faridabad development