Posts Tagged ‘nh91 widening’

Ghaziabad-Kanpur (NH-91)- Highway widening starts

 

साठ करोड़ में से मात्र 22 करोड़ का भुगतान

 

बुलंदशहर। दिल्ली से अलीगढ़ तक एनएच-91 पर सिकंदराबाद, बुलंदशहर और खुर्जा में बनने वाले तीन बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा वितरण में हो रही देरी से किसान परेशान हैं। मुआवजे के लिए केंद्र से ६० करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है, मगर किसानों को अब तक २२ करोड़ रुपये का भुगतान हो पाया है। हाईवे को फोर लेन किए जाने का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने गाजियाबाद से सिकंराबाद, बुलंदशहर होते हुए अलीगढ़ जाने वाले फोर लेन के एनएच-९१ पर सिकंदराबाद, खुर्जा और बुलदंशहर में तीन बाईपास का निर्माण किया जाना है। इस कार्य के लिए १७५० करोड़ रुपये की स्वीकृत मिली है। जिले के ४२ गांवों की १९२.५२ हेक्टयेर भूमि जमीन बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई है। किसानों को इसका १.४८ अरब रुपये मुआवजा बांटा जाना है। केंद्र सरकार ने इसके लिए ६० करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं, लेकिन अनदेखी के चलते किसानों को अभी केवल २२ करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया है। गाजियाबाद से अलीगढ़ तक के मार्गो को जोड़ने के लिए फोन लेन का निर्माण कार्य भी कछुआ गति से चल रहा है। किसान जमीन से बेघर हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजे की रकम नहीं मिली है।
Read more…

Be the first to comment - What do you think?  Posted by ncrhomes - at

Categories: Ghaziabad   Tags: , , ,