Boraki Railway Junction and Logistic Park
परियोजना को लगे पंख चढ़ने लगी परवान
14 May 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स
महकार भाटी ॥ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा इलाके के बोडाकी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे जंक्शन व ट्रांसपोर्ट हब परियोजना को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। अथॉरिटी ने आधुनिक रेलवे जंक्शन व ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। इस परियोजना पर 132 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रेलवे जंक्शन बनाने के लिए मशहूर कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ अथॉरिटी ने एमओयू को भी स्वीकृति दे दी है। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि इस परियोजना के पूरे हो जाने से ग्रेटर नोएडा शहर के विकास में चार चांद लग जाएंगे।
Read more…